कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा बुलाए जाने का विरोध कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुलिस हिरासत से बयान जारी कर कहा कि आज केंद्र सरकार अपनी सभी सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग राजनीतिक हित साधने के लिए कर रही है। यह लोकतंत्र पर हमला है। हम देश के लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए हमें हिरासत में लिया गया है। हम लड़ते रहेंगे।
Published: undefined
शशि थरूर ने पुलिस हिरासत से वीडियो जारी करते हुए कहा, “हम लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर दो बसों में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है। दोनों बसें कांग्रेस के सांसदों और पार्टी नेताओं से भरी हुई हैं। हम लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हो रहा है। यह चिंताजनक बात है कि वर्तमान केंद्र सरकार अपनी सभी सरकारी मशीनरियों को दुरुपयोग राजनीतिक हित साधने के लिए कर रही है। सरकार की इस तरह की कार्रवाई को देखकर हमें दुख है। यह लोकतंत्र पर हमला है।”
Published: undefined
शशि थरूर ने आगे कहा, “जहां तक हमारा सवाल है तो हम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के दुरुपयोग का विरोध करते रहेंगे। हम आम लोगों के अधिकारों और समस्याओं के लिए खड़ा होना चाहते हैं, जिन पर सरकार संसद में चर्चा नहीं होने देना चाहती है। लेकिन इसके उलट सरकार अपनी एजेंसियों के जरिये राजनीतिक नेताओं को इस तरह के हथकंडे अपनाकर परेशान कर रही है, जो कि पूरी तरह से गलत और निंदनीय है। आज कांग्रेस के साथ दर्जन भर विपक्षी दलों ने एक साझा बयान जारी कर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की निंदा की है। आज हम देश के लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए हमें हिरासत में लिया गया है।”
Published: undefined
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, जो विश्वगुरु के राजनीतिक प्रतिशोध के निशाने पर है, के साथ सामूहिक एकजुटता दिखाने के लिए सभी कांग्रेस सांसदों और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने पार्टी मुख्यालय के बाहर सामूहिक गिरफ्तारी दी है। हमें हिरासत में लेकर पुरानी दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है।
Published: undefined
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आऱोप लगाया है। सोनिया गांधी को बुलाए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध जता रहे कांग्रेस के तमाम सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined