हालात

मोदी सरकार ने पूर्व CJI रंजन गोगोई को दी जेड प्लस सुरक्षा, पूरे देश में CRPF करेगी हिफाजत

केंद्र सरकार ने देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। राज्यसभा सांसद जस्टिस गोगोई को पूरे देश में यह सुरक्षा मिलेगी। गोगोई की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दी गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद जस्टिस रंजन गोगोई को सरकार ने जे प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। जस्टिस गोगोई को पूरे देश में कहीं भी आने-जाने के दौरान भी यह सुरक्षा मिलेगी। जस्टिस गोगोई की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दी गई है। अब तक जस्टिस गोगोई को दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा दी जा रही थी।

Published: 22 Jan 2021, 6:10 PM IST

जस्टिस गोगोई नवंबर 2019 में भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हुए थे। इसके फौरन बाद ही केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर दिया। जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही अयोध्या विवाद में ऐतिहासिक फैसला देते हुए बरसों से चल रहे इस मामले का पटाक्षेप किया था। अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान भी गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी।

Published: 22 Jan 2021, 6:10 PM IST

केंद्र ने रंजन गोगोई की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को आदेश दिया है। अब सीआरपीएफ के 8 से 12 कमांडो का सशस्त्र दस्ता कहीं भी यात्रा के दौरान जस्टिस गोगोई के साथ रहेगा। और इसी तरह का एक दस्ता उनके घर पर सुरक्षा में तैनात रहेगा। गोगोई 63वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

Published: 22 Jan 2021, 6:10 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Jan 2021, 6:10 PM IST