हालात

मोदी सरकार ने बजट में मध्य प्रदेश को दिया झटका, भारी कटौती से कई योजनाओं पर छाया संकट

आम बजट के जरिये मध्यप्रदेश को केंद्र की सरकार से मिलने वाली राशि में हुई बड़ी कटौती से जहां राज्य में कई योजनाओं पर असर पड़ा है, वहीं सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी में इसे लेकर तकरार बढ़ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इस महीने की शुरुआत में पेश केंद्रीय बजट में मोदी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के हिस्से की राशि में 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कटौती को लेकर राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने 1 फरवरी 2020 को पेश केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश को 49,517 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो 2019 में पेश बजट में राज्य को किए गए 63,750 करोड़ रुपये से 14,233 करोड़ रुपये कम है।

Published: undefined

केंद्र सरकार से राज्य को मिलने वाले हिस्से में की गई इस बड़ी कटौती का राज्य में संचालित कई योजनाओं पर असर पड़ रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार प्रवर्तित योजनाओं के लिए राशि कम पड़ रही है। इस कटौती के लिए प्रदेश में सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा कि केंद्र में बीजेपी नीत सरकार आने के बाद से निरंतर राज्यों के साथ अन्याय हो रहा है। साल 2014 के पहले यूपीए सरकार के समय जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब केंद्र की विभिन्न योजनाओं के खर्च में केंद्र का अंश 75 प्रतिशत और राज्यों की 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी होती थी, लेकिन जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई है, तब से केंद्रीय योजनाओं में राज्यों की हिस्सेदारी में 60 से 100 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है।

Published: undefined

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती के लिए राज्य सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं के पैसे का न तो उपयोग कर रही है और न ही उपयोगिता प्रमाणपत्र दे रही है। केंद्र की कोई भी योजना हो, उसका पैसा ऑन डिमांड उपलब्ध है, लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार योजनाओं का काम ही आगे नहीं बढ़ा रही है। उन्होंने सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र हर कदम पर मध्यप्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है और मौजूदा बजट में भी प्रदेश के किसानों के लिए, सिंचाई सुविधाओं के लिए, नेशनल हाइवे और एयरपोर्ट के विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं।

Published: undefined

वहीं राज्य के वित्तमंत्री भनोट ने जयंत सिन्हा पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने पुनरीक्षित बजट अनुमान में मध्यप्रदेश को मिलने वाली राशि में 14,233 करोड़ रुपये की कटौती की है। साल 2019 के फरवरी माह में जारी बजट अनुमान और 2020 के पुनरीक्षित अनुमान के दोनों दस्तावेजों से यह स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के हिस्से की राशि में भारी कटौती की है। भनोट ने राज्यों के अंशदान को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा इससे मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य सरकार भी वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया