पंजाब नेशनल बैंक का महाघोटाला, सिर्फ 11500 करोड़ का नहीं है, बल्कि हर घंटे इस घोटाले की रकम बढ़ रही है और जो सिर्फ 24 घंटे में ही दोगुने से ज्यादा यानी करीब 21,306 करोड़ का हो चुका है। यह आरोप शुक्रवार को कांग्रेस ने लगाया।
कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कुछ ऐसे दस्तावेज और आंकड़े पेश किए जिनसे पता चलता है कि पीएनबी महाघोटाले की रकम किस तेजी से बढ़ रही है। कांग्रेस का कहना है कि बीते 24 घंटे में यह घोटाला इतना बड़ा हो चुका है और इसके और बढ़ने की आशंका है। कांग्रेस ने कुछ आंकड़े पेश किए जिनसे जाहिर होता है कि कैसे यह घोटाला फैल रहा है। कांग्रेस का कहना है कि:
Published: undefined
Published: undefined
कांग्रेस का कहना है कि, इसके अलावा बैंकों के पैसे का तीन और कंपनियों ने दुरुपयोग किया है। यह कंपनियां हैं डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड यह तीनों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनिया हैं। इन कंपनियों ने कितना नुकसान पहुंचाया है, इसका अभी आंकलन किया जाना बाकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घाटा 3000 से 5000 करोड़ रूपए का हो सकता है।
Published: undefined
कांग्रेस ने मोदी सरकार के नारे उड़ान का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि, शायद इसीलिए सरकार उड़ान का नारा देती है, क्योंकि उनके शासन में हर घोटालेबाज उड़ जाता है, और उसे कोई रोकने-टोकने वाला नहीं होता।
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकार जिस तरह इस मामले में अनजान बनने का दिखावा कर रही है, वह एक छलावा है। कांग्रेस के मुताबिक पीएमओ, प्रवर्तन निदेशायल, कार्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय, सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस और सेबी जैसी सरकारी संस्थाएं और कार्यालयों को इस घोटाले की मई 2015 से जानकारी थी। कांग्रेस का कहना है कि इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को भी इस सबकी जानकारी थी।
Published: undefined
कांग्रेस ने कुछ शपथ पत्रों को जारी करते हुए कहा है कि 7 मई, 2015 को वैभव खुरानिया नाम के व्यक्ति और आरएम ग्रीन सल्यूशनंस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय और एसएफआईओ को शिकायत भेजी थी। ऐसी ही शिकायत मुंबई में डिप्टी पुलिस कमिश्नर से की गई थी।
Published: undefined
कांग्रेस ने ऐसे ही एक और व्यक्ति दिग्विजयसिंह जडेजा का जिक्र किया है। इसके मुताबिक दिग्विजय सिंह जडेजा ने गुजरात के अहमदाबाद में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में मेहुल चौकसी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। यह मामला बाद में गुजरात हाईकोर्ट में चला गया, जहां 20 जुलाई 2016 को एक शपथ पत्र के जरिये जडेजा ने बताया कि मेहुल चौकसी के ऊपर बैंकों का 9,872 करोड़ रुपये बकाया है और वह देश छोड़ कर भागने वाला है।
Published: undefined
इसके अलावा 26 जुलाई 2016 को प्रधानंमत्री कार्यालय में हरिप्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत भी इसी तरफ इशारा करती है कि इस घोटाले की जानकारी सरकार और उसके विभागों को पहले से दे दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Published: undefined
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी निजी तौर पर मेहुल चौकसी को जानते थे। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने एक कार्यक्रम का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पीएम मोदी चौकसी को “हमारे मेहुल भाई” कहकर संबोधित करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि इसके अलावा नीरव मोदी दावोस में पीएम मोदी के साथ देखे जाते हैं, लेकिन अब मोदी सरकार उन्हें पहचानने से इंकार कर रही है।
कांग्रेस ने मोदी सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं। पार्टी ने पूछा है कि क्या इस मामले में ऑडिट और फ्रॉड का पता लगाने की पूरी प्रक्रिया की जानबूझकर अनदेखी की गई है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी सरकार उन पांच सावलों के जवाब क्यों नही दे रही है जो उनसे कल पूछे गए थे। कांग्रेस ने जो सवाल पूछे थे वे यह हैं
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined