कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर चंदा हासिल करने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपने वित्तीय लेन-देन पर ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए।
Published: undefined
खड़गे ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ क्या अधिक चंदा पाने के लिए यह ब्लैकमेल, रंगदारी, लूट और जबरदस्ती थी ? ताजा जांच से पता चलता है कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के छापों के बाद 15 और कंपनियों ने बीजेपी को चंदा दिया, जिससे कुल मिलाकर 45 कंपनियों ने बीजेपी को लगभग 400 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक, चार ‘शेल’ कंपनियों ने भी बीजेपी को पैसे दिए।
खड़गे ने आरोप लगाया कि ‘‘तानाशाह मोदी सरकार’’ ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं, जबकि वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके पैसे निकालती है।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘बीजेपी ने अपने लूट के खजाने को भरने के लिए असंवैधानिक और अवैध चुनावी बांड का इस्तेमाल किया और अपने चंदे की लूट को 10 गुना बढ़ाने के लिए चुनावी ट्रस्ट में भी हेरफेर किया है।’’
उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी को ‘‘लोकतंत्र की जननी’’ की चिंता है तो उसे स्वतंत्र जांच के माध्यम से अपने वित्तीय लेन-देन पर श्वेत पत्र लाना चाहिए।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined