कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केवल 'अच्छे दिन' और 'अमृत काल' के नारों और विज्ञापनों का सहारा ले रही है।
Published: undefined
हिंदी में एक ट्वीट में खड़गे ने कहा, "मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है। पर बीजेपी सत्ता के लालच में लीन है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में बेरोजगारी दर 8.45 फीसदी है। ग्रामीण क्षेत्रों में 8.73 प्रतिशत है। गांवों में मनरेगा की मांग चरम पर है, पर काम नहीं है। ग्रामीण वेतन दर घटा है।"
Published: undefined
आगे खड़गे ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी, देश की जनता जानती है कि चुनाव से पहले आप "अच्छे दिन", "अमृत काल" जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाए। पर इस बार ऐसा नहीं होगा। जनता जागरूक हो चुकी है और आपके खोखले नारों का जवाब वोट से देगी। माफ तो क्या जनता आपको सत्ता से साफ कर देगी।''
Published: undefined
कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधती रही है। सब्जियों की आसमान छूती कीमतों को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined