लोकसभा चुनावों की तारीखें घोषित होने में अब संभवत: दो सप्ताह का ही समय रह गया है, ऐसे में मोदी सरकार ताबड़तोड़ चुनावी फैसले लेने में जुट गई है। चुनावों के मद्देनज़र मोदी सरकार ने एक तरफ जहां केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को साधने की कोशिश की है, वहीं मुस्लिम महिलाओं को रिझाने का भी प्रयास किया है। साथ ही मध्यवर्ग और कामकाजी लोगों को साधने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लिए भी घोषणाएं की गई हैं।
मंगलवार शाम हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 9 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगा।
Published: undefined
इसके अलावा सरकार ने एनसीआर में मध्यवर्ग और कामकाजी लोगों को रिझाने के लिए दिल्ली और मेरठ के बीच में आरआरटीएस यानी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को भी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई बैठक में अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दूसरे फेज को भी मंजूरी दी गई।
Published: undefined
एक और चुनावी फैसले में सरकार ने मुसलमानों में एक साथ तीन तलाक की प्रथा से जुड़े अध्यादेश को भी मंजूरी दे दी। यह अध्यादेश आने के बाद मुसलमानों में एक साथ तीन तलाक कहने पर पुरुष को सजा का प्रावधान है।
Published: undefined
गौरतलब है कि तीन तलाक या तलाक-ए-बिद्दत को खत्म करने के बारे में संसद में पेस किया गया विधेयक फिलहाल राज्यसभा में लंबित है। मौजूदा लोकसभा के भंग होने के साथ ही तीन जून को यह विधेयक भी समाप्त हो जाएगा।
कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि कैबिनेट ने तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। ध्यान रहे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब यह अध्यादेश पिछले लगभग एक साल में तीसरी बार प्रभावी हो रहा है।
मोदी सरकार ने कुछ और फैसले भी लिए हैं:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined