हालात

डॉक्टरों के आगे झुकी मोदी सरकार! सुरक्षा कानून के लिए कही कमेटी बनाने की बात, डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने को कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर जाने की अपील की है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

कोलकाता बॉक्टर रेप मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग केंद्र सरकार ने मान ली है। सरकार ने कहा है कि वह सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर समिति बनाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर जाने की अपील की है। सरकार की अपील पर डॉक्टरों के संगठन FORDA ने कहा कि प्रतिनिधियों से बात करने के बाद फैसला लेंगे।

Published: undefined

आपको बता दें, कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं।

Published: undefined

आपको बता दें, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में घटी इस घटना ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने की जद्दोजहद जारी है। देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। 9 अगस्त के बाद से इस भयावह घटना को अलग-अलग राज्यों में लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में पीडी सेवाएं ठप पड़ गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined