जिस नोटबंदी योजना को मोदी सरकार और पीएम मोदी सफल होने का दावा अक्सर रैलियों में करते है उनकी ही पार्टी के नेता नोटबंदी की वजह से खुदकुशी कर ली है। मामला मेरठ का है। जहां बीजेपी के पूर्व पार्षद ने रविवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक वह नोटबंदी के बाद से परेशान था और इसलिए यह कदम उठाया है। पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।
Published: 29 Apr 2019, 11:31 AM IST
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक का नाम सतीश चंद पुत्र श्री राय है। अखिलेश नारायण के मुताबिक, मृतक के पास से 4 पेज का एक सूइसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पूर्व पार्षद ने अपने सुसाइड नोट में वजह क्या लिखी है। सुसाइड नोट के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिटी ने केवल इसका परीक्षण कराया जा रहा है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Published: 29 Apr 2019, 11:31 AM IST
बताया जा रहा है कि सतीश चंद चांदी के थोक कारोबारी थे और बीते दो सालों से काफी परेशान चल रहे थे। परिवार में पत्नी उषा और एक गोद ली हुई बेटी वर्षा हैं। पत्नी उषा के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब 9 बजे सतीश फ्लैट पर जाने की बात कह कर घर से गए थे। दोपहर तक उनके घर वापस न लौटने पर परिवार के लोग सतीश के मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की, जिसके बाद उषा ने मलियाना निवासी अपने नंदोई को मामले की जानकारी देते हुए फ्लैट पर भेजा। जब उषा के नंदोई मौके पर पहुंचे तो फ्लैट का दरवाजा खुला पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरे में छत के कुंदे से सतीश का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था।
Published: 29 Apr 2019, 11:31 AM IST
मौके पर पहुंची पुलिस ने सतीश चंद के शव को नीचे उतारा। पुलिस का कहना है कि इस दौरान कमरे में शराब का एक बोतल और सिगरेट के टुकड़े भी पड़े थे।
Published: 29 Apr 2019, 11:31 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Apr 2019, 11:31 AM IST