हालात

बादल और राडार वाले ज्ञान से खुलासा: पहले से लिखे सवालों के लिखित जवाबों से ही देते हैं पीएम मोदी इंटरव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताज़ाइंटरव्यू अभी बादलों के राडार में ही उलझा हुआ है कि इसी इंटरव्यू की एक ऐसी क्लिपसामने आई है, जिससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री न सिर्फ पहले से लिखे सवालों केजवाब देते हैं, बल्कि जवाब भी पहले से लिखे होते हैं।

इंटरव्यू के वीडियो का स्क्रीनशॉट
इंटरव्यू के वीडियो का स्क्रीनशॉट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल खत्म होने में अब करीब दो सप्ताह का समय बचा है। इस आखिरी समय में उनका ताजा इंटरव्यू सामने आया और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर उनके जवाब बादलों के राडार में फंस गए। तरह के मीम बने तो रक्षा विशेषज्ञ अपना सिर खुजाते नजर आए और विपक्ष को तो जैसे ऐन मौके पर चुटकियां लेने का सामान मिल गया।

अब इसी इंटरव्यू की ऐसी क्लिप सामने आई है जिसमें न सिर्फ सवाल लिखा हुआ है, बल्कि उसका जवाब भी लिखा है। और रोचक यह है कि कुछ ही सेकेंड बाद पीएम मोदी से वही सवाल पूछा भी जाता है।

नीचे दिए लिंक में आप खुद ही देखिए, सवाल और उसके नीचे लिखा जवाब-

Published: undefined

इसी इंटरव्यू से एक और खुलासा हुआ है, वह यह कि भारत में इंटरनेट भले ही नब्बे के पूर्वार्ध में शुरु हुआ हो, लेकिन पीएम मोदी के लिए ईमेल या किसी तस्वीर को डिजिटली ट्रासमिट करने की तकनीक भारत में ही 1987-88 में शुरु हो चुकी थी।

Published: undefined

वैसे पीएम मोदी के बालाकोट वाले इंटरव्यू पर इतने मीम बने हैं कि जैसे उनकी बाढ़ सी आ गई हो। कुछ मीम इस तरह हैं-

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined