हालात

दिल्ली में तीनों MCD के विलय को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, AAP ने ऐन चुनाव के वक्त फैसले पर उठाया सवाल

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एकीकरण करना ही था तो 7 साल भाजपा के पास थे तब भी किया जा सकता था, लेकिन जिस तरह से आनन-फानन में एकीकरण को माध्यम बनाकर चुनाव टाले गए हैं वो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों के विलय को मंजूरी दे दी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नगर निगमों को एक दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मिलाने को मंजूरी दे दी है और अब इसके लिए एक विधेयक इसी सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी ने ऐन चुनाव के वक्त इस फैसले पर सवाल उठाया है।

Published: undefined

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राजधानी में तीनों नगर निगमों के एकीकरण को मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया सूत्रों ने कहा, "आज केंद्रीय कैबिनेट ने तीन नगर निगमों- उत्तर, दक्षिण और पूर्व' के एक एमसीडी में एकीकरण के लिए विधेयक 'दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 को मंजूरी दे दी। इस विधेयक को 24 या 25 मार्च को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। संसद द्वारा अनुमोदित तीनों निगमों के एकीकरण के बाद दिल्ली में मौजूदा तीन के स्थान पर एक महापौर होगा।

Published: undefined

केंद्र सरकार के इस फैसले पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने सवाल उठाते हुए कहा कि कि ये खबर अभी आई है कि कैबिनेट ने एकीकरण का प्रस्ताव पारित किया है लेकिन उस एकीकरण के लिए जो बिल सरकार तैयार कर रही है, एक बार वो सब सामने आ जाए तो उसका अध्ययन करके उसके आधार पर पार्टी आगे निर्णय लेगी। अगर एकीकरण करना ही था तो 7 साल भाजपा के पास थे तब भी किया जा सकता था, लेकिन जिस तरह से आनन-फानन में एकीकरण को माध्यम बनाकर चुनाव टाले गए हैं वो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

Published: undefined

गोपाल राय ने आगे कहा कि चुनाव आयोग तैयारियां कर लेता है, एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है उस दिन आचार संहिता लागू हो जाती है। फिर उसके अगले दिन तिथि घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है फिर उसे भी रोक दिया जाता है। तो क्या रातों रात कोई समस्या आ गई थी? जिस प्रक्रिया से ये चुनाव रोका गया है वो इस बात को दर्शा रहा है कि बीजेपी का जो आंतरिक सर्वे आया है, उसमें बीजेपी हार रही थी तो इमरजेंसी पावर ब्रेक लगवा कर चुनाव को रोका गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा को यह कहते हुए टाल दिया था कि केंद्र तीनों नगर निगमों- दक्षिण, पूर्व और उत्तर को एकजुट करने की योजना बना रहा है। चुनाव को लेकर कोई भी फैसला उसके बाद ही लिया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया