हरियाणा के ‘मनोहर सरकार’ में एक बार फिर मॉब गौ-रक्षकों की गुुंडागर्दी का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, रोहतक-सोनीपत मार्ग पर भालौठा गांव के पास कथित गो रक्षकों ने एक मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी। कथित गो रक्षकों का आरोप है कि नौशाद और गाड़ी ड्राइवर इकबाल गाड़ी में गायों को भरकर तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास एक गांव वाले ने पशुओं से भरी एक गाड़ी देखी। इसके बाद ग्रामीण ने गाड़ी और गो तस्करों की बात आस पास बताई तो लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद कथित गौरक्षकों ने नौशाद को खम्भे से बांधकर बुरी तरह से पीटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को छुड़ाया और अपने हिरासत में ले लिया।
वहीं नौशाद ने कथित गौ-रक्षकों पर आरोप लगाया कि उनसे गौ तस्करी के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश की गई और उनके साथ मारपीट की गई। जानवरों को ले जाने वाले युवक ने बताया कि मेरी गाड़ी में भैंस थी, गाय नहीं। लेकिन पुलिस ने हमारे ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हम पूरे मामले को लेकर न्याय की मांग करते हैं।
Published: undefined
देशभर में भीड़ की हिंसा का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ती भीड़ की हिंसा को लेकर संसद से सड़क तक आवाजें भी उठाई गई। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो जल्द ही बढ़ती भीड़ की हिंसा पर अंकुश लगाए। लेकिन इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकारों के सुस्त रवैये के कारण भीड़ की हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined