बिहार चुनाव आयोग (ईसीबी) ने एमएलसी चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराने का फैसला किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चुनाव आयोग किसी भी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह नहीं देगा। एक अधिकारी ने कहा कि मतपत्रों में उम्मीदवारों के नाम, फिर उनकी तस्वीरें, उसके बाद पार्टी का नाम और एक खाली बॉक्स होगा, जहां मतदाता विशेष उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट डालेंगे।
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि बिहार चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए एक ग्रेडिंग प्रणाली भी पेश की है। यदि मतदाताओं के पास कई विकल्प हैं, तो वे उम्मीदवारों के आगे विकल्प संख्या 1 से 5 का भी उल्लेख कर सकते हैं। मतदाता केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन से ही अपना वोट डाल सकते हैं। अन्य पेन, पेंसिल, बॉल पेन की अनुमति नहीं है। अंगूठे के निशान, उंगलियों के निशान या हस्ताक्षर भी प्रतिबंधित हैं।
Published: undefined
बिहार निर्वाचन आयोग बिहार में 24 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव करा रहा है, जिसमें 187 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान चार अप्रैल को होना है। एमएलसी चुनाव में निर्वाचित पंचायत सदस्य और नगर निकाय के सदस्य जैसे मुखिया, वार्ड पार्षद, जिला पार्षद के अलावा विधायक और सांसद वोट देने के पात्र होते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined