मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को पत्थर की खदान ढहने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 8 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। चार मजदूरों की तलाश जारी है। हादसे के बाद खदान में 12 मजूदर फंस गए थे। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सभी बिहार के रहने वाले थे। हादसे के बाद से एसडीआरएफ और बीएसएफ और असम राइफल्स की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि अचानक हुए हादसे की वजह से मजदूरों को मौके से भागने का मौका भी नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और खदान में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी। इसके मौके पर पहुंची रेसक्यू टीम ने कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। खदान में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है।
खदान का ठेका ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है। पिछले ढाई सालों से यहां खनन का काम चल रहा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined