हालात

किसानों के समर्थन में निकली मिट्टी सत्याग्रह यात्रा दिल्ली बॉर्डर पहुंची, आंदोलन स्थर पर बनाए गए स्मारक

किसान आंदोलन के समर्थन में मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, उधम सिंह और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के गांवों से लाई गई मिट्टी से दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन स्थलों पर अस्थाई किसान स्मारक बनाए गए हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

केंद्र के विवादित कृषि कानून के खिलाफ 131 दिनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में देश भर में निकाली गई मिट्टी सत्याग्रह यात्रा आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंची।सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर की अगुवाई में निकाली गई इस सत्याग्रह यात्रा में गुजरात के 33 जिलों के 800 गांवों से मिट्टी लेकर सत्याग्रही दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे हैं। गाजीपुर बार्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी लोगों का स्वागत किया।

Published: undefined

फोटोः IANS

इसके अलावा कई अन्य राज्यों से भी मिट्टी सत्याग्रह यात्राएं दिल्ली की विभिन्न बोर्डरों पर जारी आंदोलन स्थल पर पहुंची हैं। इन मिट्टी सत्याग्रह यात्राओं के दौरान शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, उधम सिंह और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के गांवों से लाई गई मिट्टी से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर अस्थाई किसान स्मारक बनाए गए हैं।

Published: undefined

फोटोः IANS

दरअसल नमक कानून के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा निकाली गई दांडी यात्रा से प्रेरणा लेकर विवादित कृषि कानूनों के विरोध में गुजरात के दांडी से ही 30 मार्च को मिट्टी सत्याग्रह यात्रा शुरू की गई। यह यात्रा गुजरात के कई जिलों से होकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब होते हुए दिल्ली बॉर्डर पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने, सभी कृषि उत्पादों की एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी, बिजली संशोधन बिल पर लोगों में जागरूकता पैदा की गई।

Published: undefined

इसके अलावा देश भर से 23 राज्यों के 1500 गांव की मिट्टी लेकर किसान संगठनों के साथी भी दिल्ली बॉर्डर पहुंच चुके हैं। जिनमें गुजरात के 33 जिलों की मंडियों, 800 गांव, महाराष्ट्र के 150 गांव, राजस्थान के 200 गांव, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के 150 गांव, उत्तर प्रदेश के 75 गांव, बिहार के 30 गांव, हरियाणा के 60 गांव, पंजाब के 78 गांव की मिट्टी, वहीं संबलपुर के शहीद वीर सुरेंद्र साय, लोअर सुकटेल बांध विरोधी आंदोलन के गांव एवं ओडिशा के अन्य 20 जिलों के 20 गांव की मिट्टी पहुंची है। दिल्ली के नागरिक 20 स्थानों की मिट्टी के साथ बॉर्डर पर पहुंचेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined