हालात

दिल्ली में BJP सांसद गंभीर के लगे लापता होने के पोस्टर, लिखा- आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते देखा गया था

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर संसद की स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य हैं। प्रदूषण पर आयोजित होने वाली बैठक में गंभीर नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भी लोगों के निशाने पर आए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, “क्या आपने इन्हें देखा है। आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।”

Published: 17 Nov 2019, 9:54 AM IST

15 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शहरी विकास की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में गौतम गंभीर शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद संसदीय कमेटी की बैठक को स्‍थगित कर दिया गया था। संसदीय समिति के 29 सांसद सदस्य हैं, लेकिन बैठक के लिए सिर्फ 4 सांसद ही पहुंचे थे। एमसीडी के तीनों कमिश्नर, डीडीए के वाइस चेयरमैन और पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी इस बैठक में नहीं पहुंचे थे। कई वरिष्ठ अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण के मसले पर प्रेजेंटेशन नहीं हो पाई। प्रदूषण पर 15 नवंबर को होने वाली जो बैठक टल गई थी वह बैठक 20 नवंबर को हो सकती है।

Published: 17 Nov 2019, 9:54 AM IST

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर संसद की स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य हैं। गौतम गंभीर के बैठक में शामिल नहीं होने पर उनकी कड़ी आलोचना भी की गई थी। गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भी लोगों के निशाने पर आए थे। लोगों ने कहा था कि पूरी दिल्ली प्रदूषण से जूझ रही है और गौतम गंभीर इस मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में शामिल होने के बजाय इंदौर में मजे से जलेबी खा रहे हैं।

Published: 17 Nov 2019, 9:54 AM IST

दिल्‍ली में सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी गौतम गंभीर पर हमलावर बोला था और उनकी कड़ी आलोचना की थी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था, “बीजेपी ने प्रदूषण पर खानापूरी करने को संसदीय समि‍ति की मीटिंग बुलाई। एमसीडी कमिश्‍नर्स और डीडीए के वीसी उसमें गए नहीं। सांसद गौतम गंभीर भी केवल ट्विटर पर ज्ञान देते हैं मगर इस मीटिंग में नहीं आते।”

Published: 17 Nov 2019, 9:54 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Nov 2019, 9:54 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया