पाकिस्तान में पत्रकारों पर हमले या लापता होने की घटनाएं लगातार जारी हैं। ताजा घटना में जियो न्यूज से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार कराची से शुक्रवार को लापता हो गए थे। इस बीच शनिवार शाम को खबर आ रही है कि वह वापस लौट आए हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि वह अभी अपनी मां के घर पर हैं। ये नहीं पता चल सका है कि वो वहां किसी को बिना बताए कैसे पहुंचे।
Published: undefined
इससे पहले शनिवार को जियो न्यूज ने बताया था कि संस्था से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अली इमरान सैयद शुक्रवार शाम से कराची में अपने घर से लापता हैं। जियो न्यूज ने इस बारे में बयान जारी कर कहा था कि “अली इमरान सैयद शुक्रवार शाम को अपने घर से निकले थे और परिवार को बताया था कि वह आधे घंटे में लौट आएंगे, लेकिन अब तक वापस नहीं आए। उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी है और उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही है।
Published: undefined
इस बीच पत्रकार अली इमरान सैयद के परिवार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को उनके लापता होने के बारे में सूचित किया गया है, जिन्होंने लापता होने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
इस बीच, जियो न्यूज प्रशासन ने कहा कि कराची के पुलिस प्रमुख और डीआईजी ईस्ट को भी पत्रकार के लापता होने की सूचना दे दी गई है।
Published: undefined
वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सिंध के इंस्पेक्टर जनरल मुश्ताक महार को तुरंत पत्रकार का पता लगाने केनिर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि, "पत्रकारों के खिलाफ इस तरह का कृत्य असहनीय है।"
इस बीच, पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) ने घटना की निंदा की है और कहा है कि सरकार पत्रकारों के बीच आतंक पैदा करके प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने की कोशिश कर रही है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी पत्रकार सैयद की 'तत्काल रिहाई' का आह्वान किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined