'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर लीजेंड एथलीट मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है। उन्हें गुरूवार को ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों की मानें तो उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी अब स्थिर है, हालांकि अभी मिल्खा सिंह आइसीयू वार्ड में दाखिल हैं।
Published: undefined
अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, "कोरोना के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मिल्खा सिंह को आईसीयू में भर्ती किया गया था। लेकिन आज उनकी तबीयत में सुधार है और वह स्थिर हैं। तीन डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखें हुए हैं।" 91 वर्षीय मिल्खा को पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन गुरूवार को उन्हें चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया।
मोहाली के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के चार दिन बाद मिल्खा को ऑक्सीजन की कमी होने से उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती किया गया? मिल्खा की पत्नी निर्मला अभी भी मोहाली के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है।
Published: undefined
बता दें कि कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद मिल्खा सिंह को 31 मई मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद वह सेक्टर -8 स्थित अपने घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आराम कर रहे थे। तीन जून को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined