पश्चिम बंगाल और दिल्ली समेत कई राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोल लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस विधायकों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रलोभन दे रहे हैं।
Published: undefined
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दो दिवसीय जिलावार समीक्षा बैठक शुरू होने पर चव्हाण ने मीडिया से बात की। चव्हाण ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को खुद में शामिल करने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनकी पार्टी से बीजेपी में कोई भी शामिल होगा। चव्हाण ने कहा, “सीएम फडणवीस कई विधायकों को फोन कर रहे हैं और उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं। सीएम कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: undefined
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी यह सोचकर खुश हो रही है कि उसने लोकसभा चुनाव में राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि लोग राज्य सरकार से बेहद नाराज हैं। चव्हाण ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों से काफी अलग होंगे। चव्हाण ने बताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जिलावार समीक्षा बैठक इसी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर चर्चा होगी।
Published: undefined
यह पहली बार नहीं जब बीजेपी पर जोड़तोड़ की राजनीति के आरोप लगे हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर यह आरोप लगे थे। पश्चिम बंगल में एक सभा के दौरान खुद पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को धकमी दी थी। उन्होंने कहा था कि टीएमसी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है। चुनाव खत्म होते ही वे बीजेपी में शामिल होंगे। चुनाव बाद यह देखने को मिला कि टीएमसी के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए।
Published: undefined
दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने इसी तरह का बयान दिया था। उनके बयान के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक बेजीपी में शमिल हुए थे। विजय गोयल के बयान और विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined