हालात

लॉकडाउन-2 में मिलेंगी कई तरह की रियायतों, लेकिन मेट्रो शहरों में जारी रहेगी पहले जैसी पाबंदी !

आम चर्चा है कि कोरोना के खिलाफ युद्ध के लिए लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा, जैसा कि आधा दर्जन राज्य ऐलान कर चुके हैं। साथ ही यह भी चर्चा है कि इस बार के लॉकडाउन में काफी कुछ रियायतें भी मिलेंगी, लेकिन मेट्रो शहरों को इन रियायतों में शायद ही शामिल किया जाए।

Getty Images
Getty Images 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ रियायतों के साथ प्रधानमंत्री देशव्यापी लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह और आगे बढ़ाने का ऐलान करेंगे। लेकिन संभावना है कि इसमें काफी रियायतें या छूट दी जा सकती हैं या फिर लॉकडाउन का स्वरुप कुछ अलग हो सकता है।

Published: undefined

दरअसल दो दिन पहले वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग संवर्धन विभाग ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कई क्षेत्रों की कंपनियों और कारखानों में काम शुरु कराने की अनुमति देने का आग्रह किया था। पत्र के अलावा सूत्रों का कहना है कि जिन क्षेत्र की कंपनियों को खोला जा सकता है उनमें टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनियां, हाउसिंग और निर्माण सेक्टर, सड़क की रेहड़ी पटरी, मोबाइल, इलेक्ट्रिक रिप्यर की दुकान, धोहू, मोची, प्रेस वाला आदि को काम करने की इजाजत होगी।

Published: undefined

लेकिन मेट्रो शहरों को बढ़े लॉकडाउन में छूट मिलना मुश्किल है। दरअसल दिल्ली, मुंबई, इंदौर, गुड़गांव, भोपाल, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए यहां कोई नई छूट मिलना मुश्किल है।

दिल्ली में तो लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। 2 मार्च को पहला केस मिलने के बाद अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। इसके मद्देनजर 43 इलाके सील हैं। माना जा रहा है कि अगर दिल्ली में थोड़ी बहुत ढील मिलती भी है, तो इन 43 इलाकों को छोड़कर अन्य जगहों पर लागू हो सकती है।

Published: undefined

इसके अलावा ऑड-ईवन की तर्ज पर सीमित संख्या में वाहनों की आवाजाही की भी चर्चा है। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में सोमवार से ऑड-ईवन नियम लागू किया गया है। मंडी के शेड ऑड और ईवन के मुताबिक खुल रहे हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आजादपुर सब्जी मंडी में सुबह 6 से 11 बजे तक सब्जियों, जबकि दोपहर 2 से 6 बजे तक फलों की बिक्री का नियम रखा गया है।

सूत्रों का कहना है कि अर्थव्यवस्था का पहिया घुमाने और कामगारों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार छोटे और मध्यम उद्योगों को खोल सकती है। सुझाव है कि मजदूर और कामगार कारखानों के अंदर ही रहें और आवागमन न करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined