मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मंगलवार से शुक्रवार तक लू चलने की चेतावनी दी है। पूर्वी राजस्थान में जहां भरतपुर, झुंझुनू, करौली जैसे शहर लू से सबसे अधिक प्रभावित होंगे, वहीं बाड़मेर, जोधपुर, चुरू और जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान में लू से प्रभावित होंगे।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहा और लगभग सभी जिलों में सभी संभागों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया।
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर में 43.2 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, बांसवाड़ा और चुरू में 43 डिग्री, बूंदी में 42.8 डिग्री और बीकानेर में 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर (उत्तरी) में आंधी, हल्की बारिश, बिजली, धूल भरी आंधी और अचानक तेज हवाएं सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर जिले और आसपास के क्षेत्र में चलने की चेतावनी दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined