मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सत्यपाल मलिक ने किसानों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। मेघालय के राज्यपाल चाहते हैं कि किसानों से बात कर इस आंदोलन को खत्म समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है, जिसका हल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “कुतिया भी मर जाती है तो उसके लिए भी हमारे नेताओं का शोक संदेश आता है, लेकिन 250 किसान मर गए, लेकिन अब तक कोई बोला भी नहीं। ये सब मेरी आत्मा को दर्द देता है।”
Published: undefined
जनसत्ता की खबर के मुताबिक राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन में कोई समस्या नहीं है। बस इसको समझने और सुलझाने की जरूरत है। कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का ही मुद्दा है। यदि इसको कानूनी रूप दे दिया जाए तो यह मामला आसानी से हल हो सकता है। देशभर के किसानों के बीच यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। ऐसे में इसे जल्द हल करना चाहिए। सत्यपाल मलिक ने कहा, “मैं संवैधानिक पद पर हूं। बिचौलिया बन कर काम नहीं कर सकता।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि, "मैं सिर्फ किसान नेताओं और सरकार के नुमाइंदों को सिर्फ सलाह दे सकता हूं, मेरा सिर्फ इतना सा ही रोल है।” किसान आंदोलन पर बात करते हुए मलिक ने कहा कि किसानों के उचित मूल्य ना मिलने का मुद्दा आज का नहीं है। अंग्रेजों के समय भी ऐसा होता था।
Published: undefined
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा ब्रिटिश शासन के दौरान मंत्री रहे छोटूराम और वायसराय के किस्सा भी शेयर करते हुए कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान वायसराय मंत्री छोटूराम से मिले और उनसे अनाज की मांग की, छोटूराम ने कहा कि अनाज किस मूल्य पर देना है, यह मैं तय करूंगा।
Published: undefined
वायसराय ने जवाब में छोटूराम से कहा कि अनाज तो तुम्हें मेरे मूल्य पर देना ही पड़ेगा, नहीं दोगे तो मैं सेना भेजकर जबरन अनाज ले लूंगा। इस पर छोटूराम ने कहा कि मैं किसानों से बोल दूंगा कि खड़ी फसल में आग लगा दे, लेकिन वायसरा को कम कीमत पर गेहूं हर्गिज ना दें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined