दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने वोटर लिस्ट में खुद का नाम नहीं होने पर शिकायत की है। उन्होंने कहा, “मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रहा हूं।”
Published: undefined
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वोटिंग शाम 5.30 तक चलेगी। वहीं, इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है। इनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined