राजधानी दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम द्वारा दो घंटे तक कई मकानों-दुकानों को ध्वस्त करने के बाद आखिरकार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अब रोक दिया गया है। एमसीडी ने कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने का आदेश मिलने के बाद अपने बुलडोजर को रोका है।
Published: undefined
हालांकि इससे पहले करीब दो घंटे में तंबाकू की दुकान, एक कबाड़ विक्रेता की दुकान, एक जूस कॉर्नर और एक मस्जिद के गेट को तोड़ा गया है। इस कार्रवाई के लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। क्योंकि मस्जिद के गेट को तो तोड़ दिया गया, लेकिन बगल में मंदिर के अतिक्रमण को वैसे ही छोड़ दिया गया।
Published: undefined
वहां मौजूद 28 साल के सुशील ने पूछा, 'दंगों से अतिक्रमण हटाने का क्या संबंध है?' वहीं नजमा नाम की एक अन्य महिला ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से एकतरफा है। हालांकि, एमसीडी और पुलिस का कहना है कि जिन दुकानों को तोड़ा गया, वे दोनों समुदायों की थीं।
Published: undefined
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जहांगीरपुरी में एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई को रोक दिया गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसका आदेश तुरंत लागू किया जाए। मुख्य न्यायाधीश ने अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने का निर्देश दिया और मामले को गुरुवार को सुनवाई के लिए उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने पर सहमति व्यक्त की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined