हालात

मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना मऊगंज, रीवा की तीन तहसीलों को मिलाकर अस्तित्व में आया

रीवा जिले की तीन तहसील मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी को मिलाकर नया जिला मऊगंज गठित किया गया है, जिसका मुख्यालय मऊगंज होगा। मऊगंज के नया जिला बन जाने से रीवा जिले में अब नौ तहसील शेष रह गई हैं।

मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना मऊगंज
मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना मऊगंज फोटोः IANS

मध्य प्रदेश में मऊगंज नाम से एक और जिला अस्तित्व में आ गया है। राज्य सरकार ने रीवा जिले की तीन तहसीलों को अलग कर मऊगंज को नया जिला बना दिया है। इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Published: undefined

राजस्व विभाग द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि रीवा जिले की तीन तहसील मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी को मिलाकर नया जिला मऊगंज गठित किया गया है, जिसका मुख्यालय मऊगंज होगा। मऊगंज के नया जिला बन जाने से रीवा जिले में अब नौ तहसील शेष रह गई हैं।

Published: undefined

बता दें कि प्रदेश में अब तक 52 जिले थे और मऊगंज के नया जिला बन जाने से राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। पूर्व में रीवा में कुल 12 तहसीलें थीं जो अब घटकर 9 बची हैं। अब रीवा जिले में हुजूर, हुजूर नगर, जवा, त्योंथर, रामपुर, कर्चुलियान , गुढ़, सिरमौर, सिमरिया तथा मनगवां तहसीलें शेष रह गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined