कान्हा की नगरी मथुरा जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गई है। सभी मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए हैं, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किल हो रही हैं। उन्हें घंटों तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा के नए बस स्टैंड से भूतेश्वर की तरफ आने वाली रोड पर भी जलभराव हो गया है। इसके कारण कई वाहन रास्ते में फंस गए हैं और जाम की स्थिति पैदा हो गई है। स्कूल की एक बस भी खराब हो गई जिसके बच्चों को काफी दिक्कत हुई।
Published: undefined
बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर का यह हाल तब है जब 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जानी है। मथुरा वासियों को इस खास पर्व की तैयारी करनी है, जिसके लिए उन्हें बाजार खरीदारी करने के लिए भी जाना है। लेकिन उन्हें भारी बारिश के चलते अपने कामों के लिए पानी से भरी सड़कों पर चल कर जाना पड़ रहा है।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब शहर में बारिश के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के समय शहर में यही आलम रहता है। नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है।
Published: undefined
स्कूल बस ड्राइवर सुनील ने कहा कि भारी बारिश के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से बस पानी में फंस गई। सड़क पर निकलने की जगह नहीं है, इसलिए गाड़ियां बंद हो गईं। नालियां नहीं बनी तो पानी कैसे निकलेगा, नगर निगम इसका जिम्मेदार है। एक और स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस बार मथुरा में बहुत बारिश हुई है। इसकी वजह से सड़कों और पुल के नीचे जलभराव हो गया है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
वहीं राम नगरी अयोध्या से आए हिमाचल पांडे भी पानी में डूबकर कान्हा के दर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा के दर्शन करने मथुरा आया हूं। लेकिन भारी बारिश के चलते चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है। कान्हा के दर्शन करने की अभिलाषा है, लेकिन जलभराव के चलते कोई साधन नहीं मिल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined