हालात

काबुल यूनिवर्सिटी पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 22 लोगों की गई थी जान, ज्यादातर थे छात्र

उपराष्ट्रपति सालेह ने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पंजशीर प्रांत का रहने वाला है, जिसका नाम आदिल है। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल किया है और बताया है कि उसे अफगानिस्तान सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस घटना को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया था।

फोटोः सोशल मीडिय
फोटोः सोशल मीडिय 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 2 नवंबर को काबुल यूनिवर्सिटी में हुए घातक हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट से इसकी पुष्टि की है। उपराष्ट्रपति सालेह ने अपने पोस्ट में लिखा कि काबुल यूनिवर्सिटी पर हुए घातक हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में कम से कम 22 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर छात्र थे।

Published: undefined

उपराष्ट्रपति सालेह ने आगे बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पंजशीर प्रांत का रहने वाला है, जिसका नाम आदिल है। हक्कानी नेटवर्क के आतंकी समूह के सदस्य सनाउल्ला ने उसे संगठन में भर्ती किया था। सालेह ने कहा कि पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने बताया कि उसे अफगान सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस घटना का जिम्मा सौंपा गया था।

Published: undefined

उपराष्ट्रपति ने बताया कि आदिल पिछले तीन साल से लापता था। उसे बारे में अफवाह थी कि वह 'स्टडीज एंड वार' विषय पर पढ़ाई के लिए विदेश गया है। सालेह के मुताबिक, आदिल ने कबूल किया है कि उसे खोस्त प्रांत में हक्कानी नेटवर्क से हमले के लिए हथियार मिले थे। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले को अंजाम देने वालों की एक नहीं, कई पहचान हैं, क्योंकि वे खुद को कभी हिजबुल से, कभी तालिबान से या कभी इस्लामिक स्टेट से जोड़ते हैं।

Published: undefined

बता दें कि 2 नवंबर को काबुल विश्वविद्यालय में अचानक से तीन बंदूकधारियों ने धावा बोल दिया था। आतंकियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में 22 लोगों की जान चली गई और करीब 50 घायल हो गए। यह हमला कैंपसमें ईरानी पुस्तक मेला के उद्घाटन के लिए सरकारी अधिकारियों के इंतजार के दौरान हुआ। हालांकि, इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अफगान सरकार ने इसके लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि, तालिबान ने हमले में शामिल होने से इनकार किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined