मुंबई में करी रोड स्थित 60 मंजिला अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लग गई। बिल्डिंग लालबाग इलाके में स्थित है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग 60 मंजिला अविघ्न पार्क बिल्डिंग के 19वें माले पर लगी है। दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है। राहत और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया है। दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर हैं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बिल्डिंग के 19वें मंजिल पर आग की लपटे देखी जा सकती है। वहीं एक शख्स के इमारत से नीचे गिरने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बालकनी से लटका हुआ है, थोड़ी ही देर में वह नीचे गिर जाता है। बताया जा रहा है कि इस शख्स की मौत हो गई है। मतृक का नाम अरुण तिवारी है और उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।
Published: 22 Oct 2021, 1:51 PM IST
घटना स्थल पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी पहुंच चुकी हैं। दमकल विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। महापौर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग की खबर लगते ही दमकल विभाग की टीम पहुंच गई।
Published: 22 Oct 2021, 1:51 PM IST
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। निवासियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जिसे अस्थायी रूप से शॉर्ट-सर्किट का कारण माना जा रहा है और इमारत में आग से सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। कम से कम 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग की लपटों को ऊंची मंजिलों तक फैलने से रोकने का प्रयास किया, जबकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जाकर बचाव कार्यो का निरीक्षण किया। कई वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित अधिकांश निवासी बाहर निकलने में कामयाब रहे।
Published: 22 Oct 2021, 1:51 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Oct 2021, 1:51 PM IST