राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर बाद सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। गोदाम से बड़े पैमाने पर आग की लपटों के साथ काले धुएं के गुबार से आसमान भर गया। दमकल की 16 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाना पड़ा। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Published: undefined
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 4.25 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में भीषण आग लग गई है। इसके बाद 14 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
Published: undefined
शुरू में दमकल विभाग ने 2 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया, सात और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और फिर सात और गाड़िया को भेजा गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुल 16 मशीनें आग पर काबू पा रही हैं।
Published: undefined
प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में गोदाम से काले धुएं के गुबार के साथ बड़े पैमाने पर आग की लपटें निकलते देखा जा सकती है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है। अधिकारी ने कहा, "यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined