पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच हंगामे की एक और खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हंगामा हुआ है उस दौरान बीजेपी साउथ कोलकाता में रोड शो कर रही थे। टीएमसी महिला विंग ने काले झंडे दिखाए।
Published: undefined
इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस रैली में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, राज्य बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष भी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी का रोड शो कोलकाता में राशबिहारी एवेन्यू पर समाप्त होने वाला था। आपको बता दें, यहां से सीएम ममता बनर्जी का कालीघाट स्थित आवास काफी नजदीक है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई हो। इससे पहले 10 जनवरी को भी पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनापुर जिले के कई इलाकों में सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। वहीं उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष की रैली के दौरान भी कई बार राज्यमें हंगामा देखने को मिला है। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को चोटें भी आई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined