सीमा पर चीनी सेना की ओर से भारतीय सैनिकों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से की लहर है। 20 जवानों की शहादत के बाद चीन के खिलाफ पूरे देश में लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग सड़क पर उतरे और चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
Published: undefined
लद्दाख में भारत के 20 जवानों की शहादत से लोगों में गुस्सा है। गुजरात के अहमदाबाद में भी लोगों ने इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Published: undefined
वही बिहार के पटना के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए चीन के झंडे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए।
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सेना से झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। भारतीय सेना ने देर शाम इसकी पुष्टि की। यह संख्या और भी बढ़ सकती है। उधर, सूत्रों के मुताबिक, चीनी पक्ष के 43 सैनिकों मारे गए हैं। हालांकि, इस बात की किसी भी पक्ष ने पुष्टि नहीं की है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह हिंसक झड़प गलवान घाटी के पास हुई, जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रही थी। इस हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें: लद्दाख में LAC पर भारत के 20 जवानों की शहादत पर अमेरिका और अमेरिकी मीडिया ने क्या कहा, जानें
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined