लगता है मोदी सरकार के हाथ से देश की अर्थव्यवस्था का सिरा छूटा चुका है। हालात यह हो गई है कि मिनटों में निवेशकों को लाखों करोड़ का नुकसान सहना पड़ रहा है।
गुरुवार को जब शेयर बाजार खुले तो हाहाकार मच गया। खुलते ही सेंसेक्स में 1,037 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी भी 10,138.60 तक फिसल गया। निफ्टी में 321.5 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस भारी गिरावट से 5 मिनट के कारोबार में ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
Published: undefined
उधर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 10 पैसे टूटकर 74.30 पर खुला। कारोबार के कुछ ही देर के बाद रुपया गिरकर 74.47 के सबसे निचले स्तर पहुंच गया। वहीं बुधवार को रुपया 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined