झारखंड के चतरा में 3 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में नक्सली समूह भाकपा (माओवादी) के पांच सदस्यों के मारे जाने से आक्रोशित नक्सली समूह ने बिहार-झारखंड के नक्सल बहुल इलाकों में गुरुवार से 48 घंटे के बंद का ऐलान किया है, जिसे देखते हुए दोनों राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
Published: undefined
बंद का पालन नहीं करने पर नक्सलियों ने ग्रामीणों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। इस धमकी के मद्देनजर बिहार के कई जिलों जैसे गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर और अन्य जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।
Published: undefined
नक्सल बहुल गया जिले के इमामगंज के एसडीपीओ मनोज राम ने कहा, हम नक्सल समूहों पर नजर रख रहे हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। हम वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन कर रहे हैं और अर्धसैनिक बलों के साथ समन्वय कर रहे हैं। इससे पहले नक्सली समूहों ने 14 और 15 अप्रैल को बंद का आह्वान किया था।
Published: undefined
भाकपा माओवादी ने दावा किया है कि चतरा जिले में 3 अप्रैल को 'फर्जी' मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों ने पांच माओवादी गौतम पासवान, अमर कुमार, नानू, संजीत कुमार और अजीत कुमार को मार गिराया था। नक्सली संगठन ने सुरक्षाबलों पर नक्सलियों के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें मारने का आरोप लगाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined