हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अपने अफसरों को एक नया फरमान जारी किया है। राज्य के शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर कहा है कि विधायकों और सांसदों का सम्मान खड़े होकर करें। अगर अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें सजा मिलेगी।
Published: 19 Jun 2018, 12:14 PM IST
सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में सांसदों या विधायकों के प्रति सम्मान दिखाने की बात पर जोर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों का व्यवहार विनम्र होना चाहिए। जब भी सांसद या विधायक सरकारी कार्यालय में पहुंचे तो अफसरों को खड़े होकर उनका स्वागत करना चाहिए। इस संबंध में सरकारी अफसरों को सरकार ट्रेनिंग भी देने जारी है, ताकि वे माननीयों के साथ अच्छे से व्यवहार करें।
Published: 19 Jun 2018, 12:14 PM IST
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अधिकारी विधायकों और सांसदों के फोन को नजरअंदाज न करें, बल्कि उनके फोन का तुरंत जवाब दें। यही नहीं सर्कुलर के मुताबिक अधिकारियों को कहा गया है कि अगर उनके इलाके में कोई कार्यक्रम हो तो सांसद को उस कार्यक्रम में जरूर बुलाएं। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर सांसद का निर्वाचन क्षेत्र दो जिलों में पड़ता हो तो अधिकारी सांसद को दोनों ही जिलों में होने वाले कार्यक्रम में शमिल होने के लिए निमंत्रण दें।
इसे भी पढ़ें: खट्टर सरकार का राज्य के खिलाड़ियों को फरमान, कमाई का 33 फीसदी हिस्सा सरकारी खजाने में कराएं जमा
हरियाणा की खट्टर सरकार अक्सर अपने विवादित आदेशों को लेकर सुर्खियों रही है। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के पेशेवर खिलाड़ियों को एक फरमान जारी किया था। खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों को अधिसूचना जारी कर विज्ञापनों और पेशेवर खेल के जरिए कमाई जाने वाली राशि का 33 फीसदी हिस्सा हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल में जमा करवाने का आदेश दिया था। हालांकि इस आदेश पर हंगामा मचने के बाद खट्टर सरकार ने सर्कुलर पर रोक लगा दी थी।
Published: 19 Jun 2018, 12:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Jun 2018, 12:14 PM IST