हालात

मणिपुर हिंसाः आधे देश की राय में राज्‍य ने नहीं उठाए पर्याप्‍त कदम, अधिकतर लोगों की नजर में हिंसा जातीय संघर्ष

मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा में अब तक 160 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग अपना घर छोड़ भागने पर विवश हुए हैं। राज्य का दौरा कर लौटे विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के सांसदों ने वहां के हालात के लिए राज्‍य के साथ केंद्र सरकार को भी जिम्‍मेदार ठहराया है।

आधे देश की राय में मणिपुर हिंसा मेें राज्‍य ने नहीं उठाए पर्याप्‍त कदम
आधे देश की राय में मणिपुर हिंसा मेें राज्‍य ने नहीं उठाए पर्याप्‍त कदम फोटोः IANS

मणिपुर हिंसा के बारे में देश के 22 राज्‍यों में कराये गये एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि देश के आधे से ज्‍यादा लोगों का मानना है कि यह हिंसा जातीय संघर्ष का नतीजा है। साथ ही सर्वे के आधे लोगों का कहना है कि इसे रोकने के लिए राज्‍य सरकार ने पर्याप्‍त कदम नहीं उठाये हैं। पूर्वोत्‍तर राज्‍य में 3 मई को शुरू हुई हिंसा में अब तक 160 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग अपना घरबार छोड़कर भागने पर विवश हुए हैं।

Published: undefined

पोलस्‍टर्स इंडिया की एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें हिस्‍सा लेने वाले लोगों में 55 प्रतिशत ने कहा कि यह जातीय हिंसा है, जबकि 29 प्रतिशत ने इसे कानून-व्‍यवस्‍था का मुद्दा बताया। वहीं, 16 फीसदी लोगों ने कहा कि वे निश्चित तौर पर कुछ कह नहीं सकते। सर्वेक्षण में राज्‍य और केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी लोगों की राय जानी गई। इसमें शामिल लोगों में 50 प्रतिशत ने कहा कि उनकी राय में राज्‍य सरकार ने हिंसा रोकने के लिए पर्याप्‍त कदम नहीं उठाए। वहीं 34 प्रतिशत लोगों ने राज्‍य सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि व्‍यक्‍त की, जबकि 16 प्रतिशत ने कहा कि वे कुछ नहीं कह सकते।

Published: undefined

इसके उलट केंद्र सरकार के बारे में 57 प्रतिशत लोगों की राय है कि उसने पर्याप्‍त कदम उठाए हैं, जबकि 25 फीसदी का मानना है कि वह अपना कर्तव्‍य सही ढंग से नहीं निभा पाई। शेष 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते। यह एक दिलचस्‍प आंकड़ा है क्‍योंकि पिछले सप्‍ताहांत पर मणिपुर का दौरा कर लौटे विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के सांसदों ने वहां की स्थिति के लिए राज्‍य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी बराबर जिम्‍मेदार ठहराया है।

Published: undefined

सर्वेक्षण में पार्टी लाइन पर भी लोगों का मत जानने की कोशिश की गई। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के समर्थकों में 70 प्रतिशत लोग मणिपुर हिंसा को जातीय हिंसा मान रहे हैं जबकि महज 18 प्रतिशत का कहना है कि यह कानून-व्‍यवस्‍था से जुड़ा मुद्दा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के समर्थकों में से 40 फीसदी इसे जातीय हिंसा और 36 फीसदी कानून-व्‍यवस्‍था का मुद्दा मान रहे हैं। तटस्‍थ लोगों में से 51 फीसदी ने इसे जातीय हिंसा और 31 प्रतिशत ने कानून-व्‍यवस्‍था का मुद्दा माना है। 

सीएटीआई (कंम्‍प्‍यूटर एसिस्‍टेड टेलीफोन इंटरव्‍यू) सिस्‍टम के जरिये 22 से 27 जुलाई के बीच कराये गये इस सर्वेक्षण में 9,679 व्‍यस्‍क लोगों को शामिल किया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया