हालात

मणिपुर हिंसा: सीताराम येचुरी समेत 4 सीपीआईएम नेता का दौरा, कहा- राज्य में स्थिति खतरनाक, एकजुटता दिखाने का समय

सीताराम येचुरी ने कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने जा रहे हैं कि भारत उनके साथ है...मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। हम शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।

 फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मणिपुर बीती तीन मई से हिंसा की आग में झुलस रहा है। सीपीआई (एम) (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)) के नेताओं का एक दल मणिपुर रवाना हुआ है। सीताराम येचुरी की अध्यक्षता में चार नेताओं का ये दल 18 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य के दौरे पर रहेगा।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने जा रहे हैं कि भारत उनके साथ है...मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। हम शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। राज्य में स्थिति खतरनाक है और देश की एकता के लिए इसे नियंत्रित करना जरूरी है।

Published: undefined

बता दें कि इससे पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मणिपुर गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined