बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के एक दिन बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा ने त्रिपुरा के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ले लिया। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने राजभवन में 69 वर्षीय माणिक साहा को शपथ दिलाई। माणिक साहा राज्यसभा के सदस्य हैं। इसके अलावा वह डेंटल सर्जरी के डॉक्टर भी हैं।
Published: undefined
भाजपा या उनके सहयोगी, इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के किसी अन्य विधायकों ने रविवार को शपथ नहीं ली। अन्य मंत्रियों के बारे में पूछे जाने पर माणिक साहा ने कोई भी खुलासा नहीं किया। मुख्य विपक्षी सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया
Published: undefined
माणिक साहा दो बच्चों के पिता हैं और त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं। वह अगरतला स्थित बी आर अम्बेडकर मेमोरियल टीचिंग हॉस्पिटल और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। वह साल 2015 में बीजेपी में शामिल हुए थे और 2021 में राज्य पार्टी अध्यक्ष बने।
Published: undefined
बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव जनवरी-फरवरी 2023 में होना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी ने चुनाव से आठ महीने पहले साहा को ताज के साथ बड़ी चुनौती भी सौंप दी है। एक दिन पहले अचानक पद से इस्तीफा देने वाले 51 वर्षीय बिप्लब कुमार देब 9 मार्च 2018 को मुख्यमंत्री बने थे। वह वाम मोर्चा को हराकर बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन के जरिए सत्ता में आए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined