बीजेपी की कद्दावर नेता और सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को धमकाते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों को धमकाते हुए कहा, “अगर वे उन्हें वोट नहीं देंगे तो उनके लिए भी मुसलमानों के काम करना मुश्किल होगा.” उन्होंने आगे कहा, “चुनाव में उनकी जीत मुसलमानों के बिना भी होगी और उनके साथ भी होगी। लेकिन मेरी जीत में अगर मुस्लिमों का योगदान नहीं होगा तो मुझे ज्यादा अच्छा नहीं लगेगा।”इ सका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस बयान से मेनका गांधी का कही ना कही हार का डर दिखाई दे रहा है।
Published: 12 Apr 2019, 5:21 PM IST
उन्होंने कहा, “मैं चुनाव जीत जाऊंगी, उसके बाद आपको भी मेरी जरूरत पड़ेगी। इस जरूरत की नींव डालनी होगी। चुनाव के बाद जब मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे 100 वोट मिले या 200 वोट मिले, तो जब आप काम के लिए आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही रहेगा।”
मेनका गांधी का डराने का सिलसिला यही नहीं थमा। उन्होंने आगे कहा, “हम भी कोई महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हैं। ऐसा थोड़ा ही है कि हम भी सिर्फ देते ही रहेंगे और चुनाव में मार खाएंगे।” इतना कहने के बाद आगे कहा कि मैं दोस्ती का हाथ लेकर आपके पास आयी हुई।
बता दें कि मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जबकि 2014 में वो पीलीभीत से चुनाव लड़ी थी। इस बार पीलीभीत से मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: 12 Apr 2019, 5:21 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Apr 2019, 5:21 PM IST