राजधानी दिल्ली में जल बोर्ड के एक जलशोधन संयंत्र में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए लगभग 14 घंटे तक बचाव अभियान चलाये जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और रविवार को उसका शव बोरवेल से बाहर निकाला गया। मृत व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों ने बताया कि बोरवेल एक बंद कमरे में था और वह जगह वीरान पड़ी हुई थी।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया और दिल्ली के मुख्य सचिव को समयबद्ध जांच करने और घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ कड़ी और अनुकरणीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया कि सभी खुले छोड़े गए बोरवेल, सरकारी और निजी, को तुरंत वेल्डिंग और सील किया जाए।
Published: undefined
पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में शनिवार देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि दिल्ली जल बोर्ड के जलशोधन संयंत्र के बोरवेल में एक व्यक्ति गिर गया है। इसके बाद व्यक्ति को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की टीम के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। बचाव अभियान के तहत, एनडीआरएफ ने उस बोरवेल के समानांतर एक और कुआं खोदा था जिसमें व्यक्ति गिरा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बोरवेल से मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी उम्र 25 से 35 साल के बीच थी। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, बोरवेल एक बंद कमरे के अंदर था। इसलिए जो भी बोरवेल रूम में दाखिल हुआ, वह ताला और दरवाजा तोड़कर ही अंदर गया होगा।
Published: undefined
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी प्रकार की गड़बड़ी की भी आशंका है क्योंकि किसी वयस्क के लिए 12 इंच व्यास वाले बोरवेल में गिरना आसान नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि इसलिए हो सकता है कि व्यक्ति को अंदर धकेल दिया गया हो। हालांकि, पुलिस ने घटना में किसी साजिश के बारे में कुछ नहीं कहा है।
वहीं मंत्री आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे बेहद दुख के साथ यह खबर साझा करनी पड़ रही है कि बोरवेल में गिरे व्यक्ति को बचाव दल ने मृत पाया है। वह बोरवेल रूम में कैसे घुसा, बोरवेल के अंदर कैसे गिरा- इसकी जांच पुलिस करेगी। मैं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने कई घंटों तक चले बचाव अभियान में व्यक्ति को बचाने का हर संभव प्रयास किया।’’
Published: undefined
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में व्यक्ति की मौत की खबर साझा की और बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ का आभार जताया। केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बेहद दुखद समाचार मिला कि बोरवेल में गिरा व्यक्ति मृत पाया गया। उसकी आत्मा को शांति मिले। मैं एनडीआरएफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी टीम ने 14 घंटे लंबे अभियान के दौरान हर संभव प्रयास किया। एनडीआरएफ ने हर मुश्किल वक्त में दिल्ली के लोगों का साथ दिया है।’’
इससे पहले दिन में उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी और निजी सभी छोड़े गए बोरवेलों को 48 घंटे के भीतर सील कर दिया जाएगा। जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए इसे शर्मनाक बताया और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined