पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में आज एक चौंकाने वाली घटना में एक युवक ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते सेवादारों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उनसे संघर्ष में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वर्ण मंदिर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
Published: undefined
अमृतसर के डीसीपी परमिंदर सिंह भंडल ने घटना के साथ ही शख्स की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज एक 24-25 वर्षीय व्यक्ति स्वर्ण मंदिर के अंदर घुस गया जहां पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब रखा गया है। उसने तलवार से उसे अपवित्र करने की कोशिश की लेकिन संगत के लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाहर निकाल लिया। इस दौरान संघर्ष में आरोपी बुरी तरह घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
Published: undefined
वहीं, घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्वर्ण मंदिर के अंदर रेहरास साहिब पाठ के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगाकर गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को उठाने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद सेवादारों और लोगों की भीड़ ने युवक को पकड़ लिया। इस दौरान युवक और भीड़ के बीच मारपीट भी हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत की खबर है।
Published: undefined
अमृतसर पुलिस के डीसीपी परमिंदर सिंह ने बताया कि मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसा लगता है कि वह उस समय अकेला था। मामले की जांच की जा रही है। वहीं पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी गुरुद्वारे में कथित तौर पर प्रवेश करने वाले व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined