पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद हमले में घायल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। छुट्टी मिलने के बाद वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकलीं। इस दौरान वह शांत और स्थिर नजर आ रही थीं।
Published: undefined
ममता बनर्जी को शुक्रवार शाम अचानक से अस्पताल से डिस्चार्ज करने का फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर उन्हें और 48 घंटे निगरानी में रखना चाहते थे। लेकिन ममता बनर्जी अस्पताल से छुट्टी चाह रही थीं और इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया था, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
Published: undefined
इस बारे में एसएसकेएम अस्पताल ने एक बयान जारी कहा कि सीएम ममता बनर्जी को अभी और 48 घंटे मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन वो लगातार छुट्टी देने का निवेदन कर रही थीं, इसीलिए कुछ निर्देशों के साथ उन्हें छुट्टी दी गई है। वह व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही वो थोड़ा-बहुत मूवमेंट भी कर सकती हैं। सात दिनों के बाद फिर उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की जाएगी।
Published: undefined
बता दें कि बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद लौटने के दौरान ममता बनर्जी कुछ लोगों के कथित हमले में घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें फौरन कोलकाता के अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। जहां उनके बाएं पैर पर प्लास्टर लगाना पड़ा है। ममता ने गुरुवार को अस्पताल से एक वीडियो संदेश जारी करकहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined