पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से राज्य में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगी। वह व्हीलचेयर पर ही पूरे राज्य में घूम-घूमकर प्रचार करेंगी। ममता बनर्जी को एक दिन पहले शुक्रवार शाम को ही कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिली है, जहां उनका इलाज चल रहा था।
Published: undefined
चुनाव मैदान में उतरने के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पहली बार पुरुलिया जिले का दौरा करेंगी, जहां वह दो जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं - एक बाघमंडी के झालदा इलाके में और दूसरी बलरामपुर के रथतला मैदान में। अपने पहले अभियान कार्यक्रम के अनुसार, वह दो अन्य जिलों-बांकुड़ा और झारग्राम का भी दौरा करेंगी।
Published: undefined
टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर से इन सभी जिलों की यात्रा करेंगी, लेकिन वह व्हीलचेयर पर बैठे रहेंगी, क्योंकि उनके पैर में लगी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। वह जहां भी जाएंगी वहां मंच तक भी वह व्हीलचेयर से ही जाएंगी और व्हीलचेयर पर ही बैठकर ही अपना भाषण देंगी।
Published: undefined
बता दें कि बुधवार शाम को पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो कर रहीं ममता बनर्जी के साथ हुई धक्का-मुक्की में उनके पैर में गंभीर चोट लग गई थी। घटना के फौरन बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल लाया गया, जहां पता चला कि उनके पैर में क्रैक आ गया है। इसके अलावा भी उन्हें कई जगहों पर चोट आई है। इस घटना को एक बड़ी साजिश बताते हुए ममता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर उन्हें गाड़ी से कूचने की कोशिश की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined