हालात

विपक्ष के 95% नेताओं पर ED और BJP में शामिल नेता वाशिंग मशीन से धुलकर साफ? 56 इंच की छाती है तो JPC बैठाइए: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें- कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर 1 भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों?

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली मोदी सरकार को खड़गे ने आइना दिखाते हुए कई सवाल पूछे हैं। देश की बैंकों का पैसा लेकर भागने वाले उद्योगपतियों का नाम लेत हुए खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके 'भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' के सदस्य हैं? आप इस गठबंधन के संयोजक हैं? खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बता ईमेज मेकओवर बंद कीजिए!”

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेताओं द्वारा और बीजेपी सरकारों में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए पीएम मोदी से सवाल पूछा। खड़गे ने लिखा, “पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें- कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर 1 भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों? राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मध्य प्रदेश का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाला में क्या बीजेपी नेता शामिल नहीं?”

कर्नाटक में बीजेपी सरकार भाष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी हुई है। आरोप है कि किसी भी डेंटर के लिए 40 फिसदी कमीशन मांगा जाता है, उसके बाद ही टेंडर मिलता है। अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता के बेटे और बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। प्रशांत, चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं।

Published: undefined

मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं के यहां छापे मारे जाने के मुद्दे को उठाते हुए पीएम मोदी और बीजेपी से सवाल पूछा है। खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “विपक्ष के 95 फिसदी नेताओं पर ईडी और बीजेपी में शामिल नेता वॉशिंग मशीन से धुलकर साफ? छप्पन इंच की छाती है तो जेपीसी बैठाइये और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस कीजिये। हां! उनको जवाब दीजिएगा जो यह ना पूछें कि 'आप आम कैसे खोते हैं' या 'आप थकते क्यों नहीं!”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया