कांग्रेस ने चीन के अतिक्रमण के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यह कथित टिप्पणी पड़ोसी देश को एक और खुली छूट देने के समान है कि ‘‘चीन ने हमारी किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है’’।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री का यह बयान कि ‘चीन ने हमारी किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया है’ गलवान के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चीन को दी गई ‘क्लीन चिट’ की हू-ब-हू नकल है, जहां हमारे 20 बहादुर सैनिकों ने भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था।’’
Published: undefined
खड़गे ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ ‘लाल आंख’ पर ‘56 इंच’ लंबे चीनी ब्लिंकर पहने हुए, मोदी सरकार ने एक हफ्ते में दो बार चीनियों को राहत देकर, देश की संप्रभुता को ठेस पहुंचाने का काम किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो मोदी जी के विदेशी प्रेस को दिए साक्षात्कार में ऐसा हुआ जहां वह वैश्विक स्तर पर भारत का पक्ष मजबूती से नहीं रख पाए। अब, उनके विदेश मंत्री विस्तारवादी चीन को एक और क्लीन चिट दे रहे हैं।’’
Published: undefined
खड़गे ने कहा, ‘‘पिछले चार साल से भारत की जनता और विपक्ष आपसे संसद में और सार्वजनिक चर्चा में चीन द्वारा हमारी सीमाओं के पास बार-बार किए जा रहे अतिक्रमण, अवैध कब्जे और सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के बारे में विश्वास में लेने के लिए कह रहे हैं, लेकिन आपने हमें विश्वास में लेने की जहमत नहीं उठाई।’’
उन्होंने कहा कि चीन के साथ 19 दौर की द्विपक्षीय वार्ता किस लिए हुई? उन्होंने कहा, ‘‘क्या इसका उद्देश्य भारत में चीनी सामानों का आयात बढ़ाना था? या चीनी निदेशकों वाली 3000 कंपनियों से पीएमकेयर निधि लेनी थी?’’
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘2020 से पहले की यथास्थिति क्यों नहीं लौटी? भारत को अभी भी देपसांग के मैदानी क्षेत्र, डेमचोक नाला और हॉट स्प्रिंग्स तथा गोगरा पोस्ट में कई गश्ती बिंदुओं तक पहुंच से क्यों वंचित रखा गया है?’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मोदी की चीनी गारंटी 2.0। भारत की जमीन पर कब्जा करने के लिए, चीन को “डबल क्लीन चिट” देकर राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की अखंडता एवं संप्रभुता को खतरे में डालने की ये बेहद गंभीर कहानी है।’’
Published: undefined
काग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि ‘‘मोदी सरकार भारत के खिलाफ आक्रामकता के लिए चीन को छूट देती रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून, 2020 को सार्वजनिक रूप से ‘क्लीन चिट’ दिए जाने और केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा नौ अप्रैल, 2024 को ‘क्लीन चिट’ दिए जाने के बाद तीसरी ‘क्लीन चिट’ जयशंकर ने दी है।
Published: undefined
रमेश ने कहा कि विदेश मंत्री का हाल में दिया गया यह बयान कि ‘‘चीन ने हमारी किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है’’ उत्तरी सीमा को लेकर भारत के रुख के लिए एक ‘नए झटके’ की तरह है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि ‘‘किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है और हमारे क्षेत्र में कोई नहीं है।’’
रमेश ने कहा, ‘‘ये सभी बयान गलवान में हमारे शहीद सैनिकों का अपमान हैं, बल्कि ये हजारों वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीनी दावों को वैध ठहराते हैं, जहां तक मई 2020 तक भारतीय सैनिकों की पहुंच थी।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined