हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा सामने आया है। फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से एक लोगों की मौत हो गई है। 31 लोग झुलस गए हैं। वहीं 9 लोग लापता है। लगातार एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन केमिकल होने की वजह से आज की लपटें अभी भी फैक्ट्री के अंदर देखी जा रही है।
Published: undefined
जिला प्रशासन अभी भी दावा कर रहा है कि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। प्रशासन से अब तक मिली जानकारी के अनुसार 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। जिनमें से एक की मौत हुई है। हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच भी बैठा दी गई है। एडीसी सोलन अजय यादव इसको लेकर जांच करेंगे। वहीं, थाना बरोटीवाला में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला भी दर्ज किया गया है। सोलन पुलिस का कहना है की फैक्ट्री में सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined