दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
घटना पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, "खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।"
Published: undefined
दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली तीन छात्राओं की मौत हो गई।
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शनिवार शाम 7 बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों को पानी में उतारना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद तीन छात्रों के शवों को निकाला गया।
Published: undefined
इसी हफ्ते दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 साल के छात्र निलेश राय की करंट लगने मौत हो गई थी। बारिश की वजह से जलजमाव होने से एक बिजली के खंभे के पास बने लोहे के गेट में करंट का प्रवाह हो गया था। निलेश पास की लाइब्रेरी से अपने पीजी आवास पर वापस जा रहा था, जब वह पानी से भरी सड़क पर फिसल गया। संतुलन बनाने के लिए उसने लोहे के गेट को पकड़ लिया और बिजली की चपेट में आ गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined