महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के एक सोलर कंपनी में विस्फोट होने से 9 लोगों की गई है और कई लोग झुलस गए। पुलिस के मुताबिक, बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्टर बूस्टर यूनिट में रविवार सुबह 9.00 बजे के करीब धमाका हुआ।
Published: 17 Dec 2023, 12:36 PM IST
धमाका उस समय हुआ जब एक्सप्लोजिव पैक किए जाने का काम चल रहा था। धमाका बहुत हाई इनटेंसिटी का था। मौके पर मौजूद मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के मेन गेट पर जम हो गए। धमाका क्यों हुआ, फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
Published: 17 Dec 2023, 12:36 PM IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट किया, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। इसमें नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। लगातार हम संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी।''
Published: 17 Dec 2023, 12:36 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Dec 2023, 12:36 PM IST