उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घाघरा (सरयू) नदी में एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार शाम को हुई। नाव में 15 लोग सवार थे। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, जबकि एक 15 वर्षीय लड़की लापता थी। उसकी तलाश चल रही है।
Published: undefined
मधुबन (मऊ) के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट एलबी दुबे ने कहा कि नाव पर सवार ज्यादातर लोग देवरिया जा रहे थे। दुबे ने कहा कि नदी की धारा तेज होने के कारण नाविक ने सम्भवत: अपना नियंत्रण खो दिया। इस घटना के बाद अन्य नावों में यात्रा कर रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और नौ लोगों को बचा लिया।
Published: undefined
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है। योगी आदित्यनाथ ने पांच पीड़ितों के परिवारों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined