चेन्नई में बुधवार को 70 साल पुरानी एक इमारत ढग गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए और उन्य चार लोग मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। इमारत का जीर्णोद्धार किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैरी कॉर्नर में इमारत के पास दो व्यक्ति खड़े थे जब यह गिरी। उन्हें गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
चेन्नई पुलिस ने बताया कि मलबे को हटाने और अंदर फंसे चार लोगों को निकालने के लिए अर्थ मूवर्स लाए गए हैं। चेन्नई के उप महापौर मगेश कुमार ने बताया कि इमारत के अंदर 10 लोग काम कर रहे थे और छह लोग ढहने से पहले बाहर आ गए थे। डिप्टी मेयर ने कहा कि आसपास के अन्य पुराने भवनों की स्थिरता का भी ऑडिट किया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined