हालात

बिहार के हाजीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 8 कांवड़ियों की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। बावजूद इसके बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही समय पर बिजली काटी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

सावन का आज तीसरा सोमवार है। इस मौके पर बिहार के हाजीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां हाईटेंशन तार था, जिसमें डीजे सट गया। इस दौरान 8 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई झुलस गए। घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने यह जानकारी दी है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार कांवड़िये झुलस गए। गांव वालों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और लापरवाही का आरोप लगाया। हादसे की सूचना मिनले के बाद एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

Published: undefined

ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। बावजूद इसके बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही समय पर बिजली काटी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined